नन बनते समय लडकियां क्या शपथ लेती हैं?
जनवरी में मैं गोवा गया था तो शौकिया तौर पर मैं वहां के एक प्रसिद्ध चर्च भी चला गया. मुझे भी जरा कुछ ज्यादा ही आनन्द आता है धर्म पर चर्चा में और वहां उनकी प्रार्थना एवं अन्य कुछ बातों में अपनी रूची दिखानी शुरु की. वहां एक ईसाई जो कि वेश-भूषा से कोई फादर टाईप ही लग रहा था, मेरे गले मे जनेऊ देख कर समझ गया कि मैं एक हिन्दू हूं इसीलिये उसने मुझे भी ईसाई बनाने और शीशे में उतारने की कोशिश करते हुए कहा कि, “देखो बेटे बुरा मत मानना लेकिन दरअसल सच पूछो तो हिन्दू धर्म और इस्कॉन पर प्रतिबन्ध लगा दिया जाना चाहिये. क्योंकि यह श्रीकृष्ण को महिमा मंडित करते हैं. जबकि श्रीकृष्ण ने 16108 विवाह किये थे. जिससे सिद्ध होता है कि श्रीकृष्ण एक चरित्रहीन व्यक्ति थे. इसीलिए यीशु ही तुम्हें सही राह दिखा सकते हैं.”
उसकी बातें सुनते ही मेरे तन-बदन में आग लग गयी परन्तु ऊपरी तौर पर मैंने उसे बहुत ही शांतचित्त होकर के बोला, “देखिये पादरी जी मैं आपको अपना फादर तो बोल नहीं सकता. क्योंकि मैं कोई सेक्यूलर नहीं बल्कि सनातनी हूं, और हिन्दुओं का एक ही बाप होता है. आप ईसाईयों की तरह हर चर्च में हमारे बाप यानि कि फादर नहीं होते हैं. और, जहां तक रह गयी बात भगवान कृष्ण की शादियों की तो आप सिर्फ मुझे इतना बता दो कि आपके इस कथित रूप से ‘पवित्र’ ईसाई धर्म में नन बनते समय लडकियां क्या शपथ लेती हैं?”
मेरे इतना कहते ही वो मेरा मुंह देखने लगा परन्तु कुछ नहीं बोला. मैंने उससे दो तीन बार वही सवाल पूछे, परन्तु वो चुप रहा.
अंततः मैंने उससे कहा, “कोई बात नहीं पादरी जी, मैं बता देता हूं. पूरे विश्व में नन बनते समय कुंवारी लड़कियां यह शपथ लेती हैं कि मैं जीजस को अपना पति स्वीकार करती हूं और उनके अलावा किसी अन्य पुरुष से शारीरिक सम्बन्ध नहीं बनाऊंगी."
तो कृपया अब आप मुझे बतायें कि आज से पहले कितनी लाखों-करोड़ों ननों ने जीसस से विवाह किया और भविष्य में भी ना जाने कितनी ननें विवाह करेंगी? तो आपकी बात को आप पर ही लागू करते हुए क्यों ना, सबसे पहले पूरे विश्व में ईसाईयों और ईसाई धर्म पर प्रतिबन्ध लगा दिया जाए?”
उसके बाद वो पादरी मुझे कुछ नहीं बोला और चुप-चाप सर झुका कर मेरे पास से चला गया. तो पूरी कहानी का सार यह है कि सिर्फ खुद के ही घर को जानना पर्याप्त नहीं होता है. अड़ोस-पड़ोस की जानकारी भी रखा करें ताकि लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके.
अज्ञात की वॉल से साभार 🙏
0 Comments