New big update on Waqf Board.

Atiq Ahmed and Waqf Board  

अतीक अहमद को मसीहा मानने वालों मुसलमानों को ये खबर पढ़नी चाहिए!

71 करोड़ की संपत्ति जब्त वक्फ जमीन पर अतीक के परिवार का कब्जा!

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में वक्फ की संपत्तियों पर पूर्व माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके परिवार द्वारा किए गए अवैध कब्जों का बड़ा खुलासा हुआ है।

सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड और मंडलायुक्त प्रयागराज की जांच में यह बात सामने आई है कि करीब 71 करोड़ रुपये की वक्फ संपत्तियों पर अतीक अहमद के परिवार और उसके करीबी रिश्तेदारों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा था।

अवैध कब्जों में वक्फ की दुकानें, मकान और बहुमंजिला इमारतें शामिल थीं।

यहां तक कि जमीन की मिट्टी तक निकालकर बेची गई, जिससे राजस्व को नुकसान हुआ।

जांच में पाया गया कि प्रयागराज वक्फ बोर्ड के तत्कालीन मुत्तलवी सैयद मोहम्मद अशीयम ने अतीक के परिवार को ये संपत्तियां कब्जा करने में मदद की और पैसों की उगाही की।

इसके बाद मुत्तलवी को पद से हटा दिया गया और एक नया मुत्तलवी नियुक्त किया गया।

Post a Comment

0 Comments